एक दिन
इस देह पर
जलती चिता होगी भयावह
जिस हृदय में तुम बसे थे
धूल में होगा मिला वह
देख जलती देह को तुम
सहज अपना मान लोगे ?
क्या मुझे पहचान लोगे ?
जब प्रभंजन में उड़ेंगे
उस चिता के धूल कण वे
तब छुऎंगे
तव चरण मृतिका विकल हो
विकल कण वे
उस समय क्या उन कणों में
रूप को अनुमान लोगे ?
क्या मुझे पहचान लोगे ?
विरह आतप से जला मन
वेदना रोता फिरेगा
त्रसित चाहों का निरंतर
भार सा ढोता फिरेगा
उस समय
क्या तुम मुझे
दो आँसुओं का दान दोगे ?
-चन्द्रकान्ता चौधरी (सन् 1954)