छो (Text replacement - "class="headbg37"" to "class="table table-bordered table-striped"")
 
(इसी सदस्य द्वारा किये गये बीच के 2 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
{| width="100%" class="headbg37" style="border:thin groove #003333; margin-left:5px; border-radius:5px; padding:10px;"
+
{| width="100%" class="table table-bordered table-striped" style="border:thin groove #003333; margin-left:5px; border-radius:5px; padding:10px;"
 
|-
 
|-
 
|  
 
|  
पंक्ति 79: पंक्ति 79:
 
[[Category:सम्पादकीय]]
 
[[Category:सम्पादकीय]]
 
__INDEX__
 
__INDEX__
 +
__NOTOC__

09:56, 26 अक्टूबर 2016 के समय का अवतरण

Bharatkosh-copyright-2.jpg

फ़ेसबुक पर भारतकोश (नई शुरुआत) भारतकोश
फ़ेसबुक पर आदित्य चौधरी आदित्य चौधरी

उकसाव का इमोशनल अत्याचार -आदित्य चौधरी


Uksavkijail.jpg

स्थान: हमारे ही देश जैसे किसी देश की कोई जेल...

"नये क़ैदी की क्या ख़बर है हवलदार ? उसको टॉर्चर किया कि नहीं ?"
"जी सर ! आतंकवादियों को टॉर्चर करने के लिए रूल-बुक में तीन तरीक़े दिए गए हैं। हमने तीनों कर लिए। ऑडर की कंप्लाइंस हो गयी सर, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ सर !..." 
"क्या-क्या किया तुमने ?" 
"सर ! पहले तो हमने 'लाफ़्टर असॉल्ट' याने 'हास्यास्त्र' यूज़ किया; इसमें मुल्ज़िम को गुदगुदी की जाती है, जिससे ज़्यादा हँसेगा तो ज़्यादा परेशान होगा... लेकिन वो हँसा ही नहीं... बात ये है सर कि उसको गुदगुदी होती ही नहीं है।"
"फिर !"
"फिर हमने उसपर 'म्यूज़िक अटॅक' याने 'संगीत प्रहार' को यूज़ किया; इसमें मुल्ज़िम को म्यूज़िक सुनवाया जाता है, जिससे वो नाचे और थक कर परेशान हो जाये... बड़े-बड़े आइटम नम्बर सुनाए... ढोल-तासे से लेकर सब सुनवाया लेकिन वो नहीं नाचा..."
"और ?"
"और तो सर 'फूड कोर्ट पॉलिसी' बचती है, वो भी हमने दे दी... एक से एक बढ़िया खाने की चीज़ें उसके सामने रख दी कि शायद ज़्यादा खाने से परेशान हो जाए... पर ऐसा हुआ नहीं।" 
"और भी कुछ किया ?"
"इससे ज़्यादा टॉर्चर हम किसी आतंकवादी को नहीं कर सकते, सर !... एच. आर. सी. याने ह्यूमन राइट्स कमीशन की परमीशन नहीं है।"
"इसकी फ़ॅमली का पता चला ?" 
"इसकी फ़ॅमली में कोई नहीं है सर। माँ पहले ही मर गयी, बाप को इसने 13 साल की उमर में मार दिया था... रह गये थे भाई और इसकी बीवी... उन दोनों को भी इसने मार दिया।" 
"अरे हाँ इसका नाम 'उकसाव' भी तो इसी चक्कर में पड़ा था ?" 
"बात ये थी सर कि इसका बाप इसकी पिटाई कर रहा था... इसने अपने बाप से बहुतेरा मना किया कि मुझे मत उकसाओ... मत उकसाओ... लेकिन इसका बाप इसे पीटता ही रहा और फिर इसने अपने बाप को गोली मार दी... इसी चक्कर में इसका नाम 'उकसाओ' और बाद में 'उकसाव' पोपूलर हो गया" 
"और बीवी को क्यों मारा ?" 
"इमोशनल हो के मार दिया सर... बहुत ज्यादा सेंटीमेंटल आदमी है बेचारा।"
"हूँऽऽऽ..."
"वैसे एक बात ये भी है सर कि अगर हम जेल का फाटक खोल भी दें, तब भी ये भागेगा नहीं।"
"क्यों ! इसका इतना मन लग गया है हमारी जेल में ?" 
"नईं सर, मन लगने की बात भी अपनी जगह ठीक है लेकिन असल में इसके पैर बहुत कमज़ोर हैं, भाग ही नहीं सकता !"
"तुमको कैसे मालूम ?"
"इसके पैरों में बहुत दर्द रहता है सर, बिना मुझसे पैर दबवाये रात को नींद नहीं आती इसको और बड़ी अजीब-अजीब डिमान्ड करता है सर"
"जैसे ?"
"मुझसे बोला कि मेरे लिए 'मुजरा' करवाओ।" 
"अच्छाऽऽऽ ! फिर ?"
"फिर क्या... मैंने साफ़ मना कर दिया कि भैया ! ये जेल है। यहाँ बहुत सख्ती होती है... और आपके बारे में भी मैंने बता दिया सर कि हमारे जेलर साब कितने सख़्त हैं... इसके मामले में मैंने बड़ी होशियारी से काम लिया सर ! डीवीडी प्लेयर पर 'पाकीज़ा' और 'उमराव जान' दिखवा दी।" 
"फिर तो मान गया होगा ?"
"कहाँ माना सर ! वो तो मेरे घरवालों को बम से उड़वाने की धमकी देने लग गया।"
"फिर तुमने क्या किया ?"
"आख़िर मैं भी मर्द का बच्चा हूँ सर !... मेरे ज़िंदा रहते कोई हाथ तो लगा जाय मेरे घरवालों को... मैंने डायरेक्ट उसकी आँखों में आँखें डालीं...और फिर जो मैंने उसे 'टॅकिल' किया है तो सर !... दोनों आँखों में आँसू भर लाया और रो भी गया..."
"शाबास ! आगे बताओ कैसे टॅकिल किया ?" 
"मैंने डाइरेक्ट उसके पैर पकड़ लिये... और तब तक नहीं छोड़े जब तक कि उसने अपने मुँह से ये नहीं कह दिया कि वो मेरे बाल-बच्चों से कुछ नहीं कहेगा..." 
"गुड ! तो इसका मतलब है कि आतंकवादी के पैर पकड़ कर, उससे अपनी बातें मनवाई जा सकती हैं !"
"जी सर ! इस तरीक़े से दूसरे आतंकवादी मान जाते होंगे पर ये तो फिर भी नहीं माना था सर !... बाद में, मेरे मोबाइल से न जाने कितने इंटरनेशनल कॉल किए, तब कहीं जाकर बड़ी मुश्किल से राज़ीनामा हुआ" 
"तुम्हारा तो बिल बहुत बन गया होगा... उसके लिए इंटरनेट की व्यवस्था करवा दो ना, इंटरनेट कॉल बहुत सस्ता पड़ता है।"
"अब कुछ सुविधाएँ तो देनी ही पड़ेंगी ना इसको... उसकी वजह ये है सर कि बहुत सी बातों में इसकी आदत भाईचारे वाली है।"
"जैसे ?"
"जैसे नाश्ते के चार अण्डों में से दो मुझे ज़बर्दस्ती खिला देता है..."
"बात तो ठीक कह रहे हो हवलदार... लेकिन पता नहीं ये बेचारा मासूम कब तक हमारी जेल में है... कहीं हमारी सरकार इसे फाँसी न दे दे" 
"शुभ-शुभ बोलिए सर !... ऐसा सोच कर ही दिल में हौलदली होने लगती है..."

चलिए हवलदार की इस 'हौलदली' को यहीं छोड़कर जेल से वापस चलते हैं...

        मेरे एक परिचित ने कहा कि कुछ आतंकवाद के विषय पर भी लिख दीजिए। मैंने कहा ठीक है, लिख देता हूँ...फिर कुछ सोचकर वो बोले "लिख कर रख लीजिए, जब कोई बम फटे तब लेख को भारतकोश पर लगा देना क्योंकि करंट टॉपिक्स पर लिखना ज़्यादा अच्छा रहता है।" 
मैं उनकी बात सुनकर स्तब्ध रह गया, मन में सोचा कि इसका सीधा मतलब तो यह है कि मैं अपने संपादकीय को भारतकोश पर प्रकाशित करने के लिए बम फटने की उम्मीद करूँ कि कब बम फटे और मैं अपना सम्पादकीय भारतकोश पर प्रकाशित करूँ?
        ऐसा लगने लगा है कि जिस तरह भ्रष्टाचार की ख़बरें अब चौंकाने वाली नहीं रही, उसी तरह आतंक फैलाने वाली घटनाओं के लिए भी लोग सहज होते जा रहे हैं। चीन के महान दार्शनिक और 'ताओ-ते-चिंग' के रचियता 'लाओत्से' के अनुसार- लगातार भाले की नोंक की चुभन भी चुभन नहीं रहती यदि उसे बार-बार धीरे-धीरे चुभाते रहें। इसी तरह संगीतकारों के बहरा हो जाने, चित्रकारों के अंधा हो जाने और हर समय तीव्र गंध युक्त वातावरण में रहने वालों की गंध पहचानने की क्षमता ख़त्म हो जाने के उदाहरण भी हैं। निरन्तर लम्बे समय तक दोहराने से उस प्रक्रिया की ओर ध्यान स्वत: ही कम हो जाता है।
        भ्रष्टाचार की यह स्थिति भारत में बहुत पहले ही हो गयी थी। इसको सबसे पहले बहादुरी के साथ राजीव गांधी ने स्वीकार किया था कि सरकारी पैसे की खेप का दस प्रतिशत पैसा ही जनता को वास्तव में मिल पाता है। इस सन्दर्भ में अटल बिहारी वाजपेयी का वक्तव्य कि भ्रष्टाचार अब कोई मुद्दा नहीं रहा, इस दौर की राजनीतिक स्थिति को बख़ूबी स्पष्ट करता है।
        विश्व में आतंकवाद जिस तरह से बढ़ रहा है और लगभग प्रतिदिन किसी सम्प्रदाय या मज़हब, भाषा या क्षेत्र, नस्ल या जाति आदि के मुद्दों के आवरण ओढ़कर हमारे सामने आता है। यह रोज़ाना का क्रम एक गम्भीर स्थिति की पूर्व सूचना ही है कि शायद हम आतंकवाद की घटनाओं को भी अख़बारों में आने वाली सामान्य चोरी, राहजनी, लूट की घटनाएं मानकर ज़्यादा वजन न देते हुए अनदेखा कर दें।
        कुछ घटनाक्रम निश्चय ही किसी दूसरी दिशा की ओर हमें ले जाते हैं जिससे इन आतंकवादी समस्याओं के पीछे कोई और कारण भी नेपथ्य में खड़ा स्पष्ट दिखाई देता है। 'इटली' में सन् 1969 के आसपास आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक अस्थिरता रही, नतीजे के रूप में चारों तरफ़ अराजकता, लूटपाट, अपहरण, हत्या जैसी आतंकी घटनाओं का बोलबाला हुआ, कारण था देश में बढ़ती बेरोज़गारी एवं आर्थिक विषमताएं। वर्ष 1978 में देश में आर्थिक सम्पन्नता एवं राजनीतिक स्थिरता का दौर शुरू हुआ। नतीजा रहा, इटली के आतंकवादी संगठनों की गतिविधियां समाप्त प्राय: हो गईं।
        'कोलम्बिया' में सन् 1974 में देश की सत्ता और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की आम जनता के साथ असमानता की खाई चौड़ी हो गयी- कोई बहुत ज़्यादा अमीर हो गया तो कोई बहुत ज़्यादा ग़रीब, नतीजा- देश के श्रमिकों, युवाओं आदि ने प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के व्यवसायियों से हाथ मिलाकर काम करना शुरू कर दिया, बेरोज़गारों के सशस्त्र गुटों ने कोलम्बिया के सार्वजनिक निर्माण और औद्योगिक निवेश को अपने हाथ में ले लिया।
        'जर्मनी', जहाँ के विद्वान मैक्समूलर ने वेदों का अनुवाद किया, वहीं जर्मनी अनेक आतंकवादी घटनाओं और संगठनों का कारक भी बना, सन् 1968 में जर्मनी की राजनीतिक आर्थिक सत्ता का डांवाडोल होना। कारण- आर्थिक विषमताओं की पराकाष्ठा, आंद्रें बादर और उलरिक मीनहाफ़ द्वारा रेड आर्मी नामक संगठन की शुरुआत। नतीजा- देश में बैंक डकैती, अपहरण एवं फिरौती और बड़ी आतंकी घटनाओं का बोलबाला। वर्ष 1992 में दोनों जर्मनी एक हुए, राजनीतिक स्थिरता एवं आर्थिक सम्पन्नता का दौर शुरू हुआ तो आतंकी घटनाएं लगभग समाप्त प्राय: हो गईं।
        इस तरह से अनेक उदाहरणों से हम आतंकवाद के मूल में अर्थ की भूमिका को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। सुनियोजित आतंकी हमलों में शेयर बाज़ार की सूझबूझ भी समानान्तर चलती है जो कि उसके आतंकवाद के आर्थिक पहलू को उजागर करती है। एक पहलू ऐसा है जिस पर हमें मुख्य रूप से ग़ौर करना चाहिए- किशोरावस्था और युवावस्था में युवकों और युवतियों में भरी शारीरिक ऊर्जा का उपयोग सही रूप में नहीं हो पा रहा है जो कि पिछले समय में विभिन्न खेलों, दौड़ भाग, कसरत आदि प्रयोग में होता रहता था। अब नवयुवा के  पास समय बिताने के लिए  टीवी और कंप्यूटर जैसे मनोरंजन के साधन हैं। ज़रूरत इस बात की है कि युवा पीढ़ी को शारीरिक श्रमयुक्त शिक्षा, खेल, मनोरंजन आदि में ज़्यादा से ज़्यादा भाग लेना चाहिए जो कि अब कम ही हो पाता है। 
        कुल मिलाकर जो स्थिति सामने आती है, वह यह स्पष्ट करती है कि आतंकवाद एक व्यवसाय के रूप में स्थापित हो चुका है। जो लोग आतंकवादियों के प्रति किसी धर्म या जाति अथवा क्षेत्र या भाषा के कारण न्यूनाधिक आस्था रखते हैं या मन में किसी प्रकार की कोई सहानुभूति रखते हैं तो वे सिर्फ़ एक निर्मम व्यवसायी की योजना के भागीदार ही हैं। हमें 'जॉन स्टूअर्ट मिल' की उक्ति को भी नहीं भूलना चाहिए कि व्यैक्तिकता को जो भी कुचले, वह तानाशाही है, चाहे उसे किसी भी नाम से पुकारा जाये।
        आतंकवादी युवा ही होते हैं। युवा पीढ़ी, आतंकवाद के चक्रव्यूह में जिन कारणों से फँसती है उनके बारे में दो सोच हैं। एक तो वे कारण जो सामान्य रूप से प्रचारित किए जाते हैं जैसे कि सम्प्रदाय या मज़हब, भाषा या क्षेत्र, नस्ल या जाति आदि के मुद्दों से जुड़े कारण। दूसरे कारण, जैसे कि अशिक्षा, बेरोज़गारी और दुनिया को तुरन्त चमत्कृत करने की लालसा आदि, जो कि 'असली' कारण हैं। शिक्षा की कमी को मैं आतंकवाद के लिए सबसे अधिक ज़िम्मेदार मानता हूँ क्योंकि ख़ूबसूरत और कद्दावर पठानों का देश अफ़ग़ानिस्तान आज दुनिया के उन दस देशों में से एक है जिनमें साक्षरता का प्रतिशत विश्व में सबसे कम है। अफ़ग़ानिस्तान रेडियो से प्रसारित होने वाले 'पश्तो' गाने हम बचपन में सुना करते थे और अफ़ग़ानिस्तान से एक डोर सी बंधी हुई थी लेकिन आज, उस डोर के दूसरे छोर पर कोई मौजूद नहीं है...
 
इस सप्ताह इतना ही... अगले सप्ताह कुछ और...

-आदित्य चौधरी
संस्थापक एवं प्रधान सम्पादक


सभी रचनाओं की सूची

सम्पादकीय लेख कविताएँ वीडियो / फ़ेसबुक अपडेट्स
सम्पर्क- ई-मेल: adityapost@gmail.com   •   फ़ेसबुक